प्रदेश की 2 लाख 23 हजार से अधिक महिलाओं को मिलेगा नि: शुल्क गैस कनेक्शन

0 रायपुर जिले से करीब 11 हजार महिलाएं होंगी लाभान्वित

रायपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की गई थी । इस योजना के तहत देश में 25 लाख अतिरिक्त नि: शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान गैस कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पात्र महिलाओं को 2 लाख 23 हजार से अधिक नि: शुल्क गैस कनेक्शन और रायपुर जिले में 10929 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पात्र
आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए । आवेदक बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखने वाली महिला ही होनी चाहिए, पुरुष इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते । आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से ही कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए । आवेदक के पास बीपीएल प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड का होना आवश्यक है।

*कौन कर सकता है आवेदन ?*

इस योजना में वही परिवार आवेदन कर सकते हैं जो अभी तक उज्ज्वला योजना के दायरे में शामिल नहीं हो पाए थे। आवेदन प्रक्रिया सरल है और केवल कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इच्छुक परिवारों को निम्नलिखित दस्तावेज गैस एजेंसी में जमा करने होंगे: परिवार का राशन कार्ड,परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड,महिला मुखिया की बैंक पासबुक की कॉपी, महिला मुखिया की 4 पासपोर्ट साइज फोटो, दस्तावेज जमा करने के बाद एजेंसी इनकी जांच करेगी। सत्यापन पूरा होने पर पात्र परिवारों को पूरी तरह मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

*कनेक्शन लेने के लिए कई शर्तों को करने होंगे पूरे*

इस योजना के तहत नि: शुल्क गैस कनेक्शन लेने के लिए 13 शर्तों को पूरा करना होगा। साथ ही मौके पर ही तीन घोषणा-पत्र भी भरने होंगे और मौके पर ही ई-केवाईसी की जाएगी। अगर किसी के पास पहले से ही कोई गैस कनेक्शन है, उनको यह कनेक्शन नहीं मिलेगा। इन शर्तों में 10 हजार से ऊपर वेतन नहीं होना चाहिए, परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए, 2.0 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए, तीन या चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए सहित कुल 13 शर्तें पूरी करनी होंगी। सरकार की ओर से इन कनेक्शन को देने के लिए धरातल पर सत्यापन भी किया जाएगा।