दुर्ग। दुर्ग जिले में आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। इन 24 मरीजों में युवाओं की संख्या ज्यादा है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 24 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें स्टेशन मरोदा भिलाई से 39 वर्षीय युवती, बालाजी नगर खुर्सीपार से युवक, आदर्श नगर कैंप 1 भिलाई से एक पुरुष, विद्युत नगर भिलाई से एक पुरुष, कायस्थ पारा दुर्ग से एक पुरुष, गया नगर दुर्ग से एक युवती, 32 बांग्ला भिलाई से एक युवक ,मरोदा टैंक भिलाई से एक युवक, पुलिस लाइन उतई से एक युवक, सेक्टर 6 पुलिस लाइन से एक किशोरी, पुलिस लाइन दुर्ग से एक युवक, खुर्सीपार सेक्टर 11 भिलाई से एक युवक, दुर्ग से एक वृद्धा एवं एक युवक, ग्राम बोरीद दुर्ग से दो युवक ,भिलाई से एक युवक, ब्राह्मण पारा दुर्ग से एक युवक, श्री शंकरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जुनवानी से एक युवती, सुपेला भिलाई से एक युवक, जेवरा सिरसा से एक युवक ,अनंतपुरम जुनवानी से एक युवती ,वैशाली नगर भिलाई से एक महिला शामिल है। सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 अस्पताल एवं जिला कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।
दुर्ग जिले में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इनमें ज्यादातर युवा
