कौन हो सकता है रैना का रिप्लेसमेंट

नई दिल्ली/ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा, जब सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। फ्रैंचाइजी ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी। रैना ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ वक्त बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वह आईपीएल में खेलने की तैयारियों में जुटे थे। वह 21अगस्त को टीम के साथ यूएई पहुंचे थे।

अब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट पर नजरें टिकाए है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने उनके रिप्लेसमेंट की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”कौन जाने ऋतुराज स्टार हों।” श्रीनिवासन ने यह बात आउटलुक के दिए एक इंटरव्यू में कही। ऋतुराज गायकवाड़ उन दो खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। महाराष्ट्र का यह खिलाड़ी पिछले सीजन में डेब्यू कर चुका है। वह घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए की तरफ से अपनी योग्यता साबित कर चुका है।  वह 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में 8 पारियों में 45.62 की औसत से 365रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 90 था। इस साल शुरुआत में वह सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 42 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 419रन बनाए थे।

Leave a Reply