
पटना, (ए)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे साफ़ हो चुके हैं और इस बार भी सत्ता की चाबी एनडीए के हाथ में है। सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर यह रहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने में सफलता हासिल की है। अभी तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार एनडीए 203 सीटों पर आगे है। वहीं, महागठबंधन अभी तक 35 सीटों पर आगे चल रही है व अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। सम्राट, प्रेम, अनंत, नितिन समेत कई दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं। एनडीए अब शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस महज छह पर ही आगे चल रही है। राघोपुर से तेजस्वी यादव ने जीत हासिल कर ली है। चुनाव परिणामों ने यह साफ कर दिया कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव नहीं, बल्कि स्थिरता और मजबूत नेतृत्व को तरजीह दी है। गणना के अंतिम राउंड तक पहुंचते-पहुंचते बीजेपी कई सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए थी, जबकि जेडीयू, एलजेपी और अन्य सहयोगी दलों ने भी मजबूती से प्रदर्शन किया। वहीं, महागठबंधन इस बार जनता का भरोसा जीतने में विफल रहा। आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों ने भले ही कुछ सीटों पर संघर्ष दिखाया हो, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं झुके।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में बीजेपी ने आक्रामक चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को बखूबी भुनाया। केंद्र की योजनाओं, गरीब कल्याण कार्यक्रमों और युवाओं को साधने की रणनीति ने भाजपा को चुनावी बढ़त दिलाई। दूसरी ओर, जेडीयू ने भी एनडीए के भीतर अपनी पकड़ बनाए रखते हुए कई सीटों पर कड़ा मुकाबला दिया।़ महागठबंधन में सबसे बड़ा झटका राजद को लगा, जो पिछली बार की तुलना में सीटें बचाने की जद्दोजहद में उलझी रही। लालू परिवार की पारंपरिक सीटों में भी कई जगह कड़ी चुनौती देखने को मिली। शुरुआती रुझानों से ही यह साफ़ हो गया था कि इस बार बिहार का मूड महागठबंधन के साथ नहीं है। एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है। पटना से लेकर दिल्ली तक भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पद को लेकर भी चर्चा तेज है, क्या नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे या बीजेपी नया चेहरा सामने लाएगी? हालांकि एनडीए नेताओं का कहना है कि निर्णय सामूहिक रूप से होगा।
मतदाताओं का नमन
मोदी जी का आभार
बिहार चुनाव परिणाम पर नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी एवं उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

जीत ने एक नया सकारात्मक ‘ MY’ फॉर्मूला दिया: मोदी
भाजपा मुख्यालय पर अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। बिहार ने फिर दिखाया है, झूठ हारता है – जनविश्वास जीतता है। बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी। प्रधानमंत्री ने कहा, आज सिर्फ एनडीए की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में, भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। इस चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार में कुछ दलों ने ‘MY’ तुष्टिकरण का फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY’ फॉर्मूला दिया है और वो है महिला और युवा। आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, और इसमें हर धर्म और जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों ने जंगलराज वालों के पुराने ‘MY’ फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना। प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
