दुर्ग जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बैंक ऑफ बड़ौदा के चार कर्मी, ढांचा भवन कुरूद से एक परिवार के 6 सदस्य सहित 72 संक्रमित मरीज

दुर्ग। जिला दुर्ग से आज 72 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें जिले के 1 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ढांचा भवन के एक परिवार के 6 सदस्य, इस्पात नगर रिसाली से एक परिवार के तीन सदस्य, बैंक ऑफ बड़ौदा रीजनल ऑफिस सेक्टर 10 से 4 बैंक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। शेष मरीज दुर्ग भिलाई के शहरी क्षेत्र से हैं।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 52 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें जिले के 1 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,ढांचा भवन कुरूद भिलाई से एक ही परिवार के 6 सदस्यों में तीन महिलाएं दो पुरुष एवं एक 10 साल का किशोर शामिल है, इस्पात नगर रिसाली से एक ही परिवार के 3 सदस्यों में 2 पुरुष व एक महिला शामिल हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के सेक्टर 10 स्थित रीजनल ऑफिस से 4 बैंक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 2 महिला एवं दो पुरुष शामिल हैं । शहर से अन्य क्षेत्रों में कृष्णा नगर भिलाई से एक पुरुष ,रेलवे गेट खुर्सीपार से एक पुरुष, पदुम नगर भिलाई 3 से एक महिला ,दुर्ग से एक पुरुष, सड़क 38 सेक्टर 10 से एक पुरुष ,कैंप 1 भिलाई से एक पुरुष ,नूतन चौक भिलाई 3 से एक महिला, वार्ड 7 सुपेला से एक युवक ,साईं नगर बघेरा दुर्ग से एक युवक, मिलपारा दुर्ग से एक युवक ,आर्य नगर दुर्ग से एक वृद्ध, विजयनगर दुर्ग से एक पुरुष ,पावर हाउस वार्ड 24 से एक महिला, ताल पुरी इंटरनेशनल कॉलोनी से एक महिला, सिंधी कॉलोनी दुर्ग से एक 12 वर्षीय किशोर एवं एक महिला, इस्पात नगर रिसाली से एक पुरुष ,शिव पारा दुर्ग से एक महिला ,नेहरू नगर एलआईजी कॉलोनी भिलाई से एक पुरुष , स्मृति नगर भिलाई से एक पुरुष, दुर्ग से एक महिला एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से एक वृद्ध, महेश कॉलोनी दुर्ग से तीन पुरुष, भिलाई दुर्ग से एक युवक, आदर्श नगर दुर्ग से एक वृद्ध, दुर्ग से दो महिला दो पुरुष, रिसाली भिलाई से एक पुरुष, भिलाई दुर्ग से एक महिला एक पुरुष, विजयनगर वार्ड 12 दुर्ग से एक महिला, रामनगर भिलाई से एक पुरुष, ईएसआई अस्पताल भनपुरी रायपुर से एक महिला ,सुंदर नगर कोहका से एक युवती ,सड़क 18 सेक्टर 2 से एक युवती संक्रमित पाई गई है।

Leave a Reply