देमार में मातर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

पाटन। समीपस्थ ग्राम देमार में मातर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान यादव समाज के लोगों ने राउत नाच का शानदार प्रदर्शन किया। झेरिया और कोसरिया यादव समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से साहड़ा देव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। साथ ही गांव के सरपंच, उपसरपंच सहित प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में गांव के सरपंच मोहित विश्वकर्मा, उपसरपंच भूषण कोसरे, ग्रामीण अध्यक्ष मोहन ठाकुर, कोषाध्यक्ष अश्वनी साहू, ग्रामीण सचिव जीवन ठाकुर, ग्राम प्रमुख आशीष वर्मा, अजय सिंगौर, लालाराम गजपाल, संदीप वर्मा, ललित बिजौरा के अलावा सालिक साहू, दौलत पेडरिया, दुर्गेश पाटिल, दिलेश्वर पाटिल, पप्पू रात्रे, कुलदीप ठाकुर के साथ ही यादव समाज की ओर से तुलाराम यादव, लखन यादव, लीलाधर यादव, मुन्ना यादव, जगदीश यादव, लखन यादव, कपिल यादव और नकुल यादव के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यादव समाज के अध्यक्ष कोमल यादव ने किया।