मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा पाटन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे – स्थिति का लिया जायजा – पीड़ितों को तत्काल राहत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

पाटन। मुख्यमंत्री के ओएसडी – विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आशीष वर्मा ने आज पाटन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक ओएसडी आशीष वर्मा ने आज जनपद सदस्य अंशु रजक के साथ उत्तर पाटन के ग्राम महुंदा, जमराव, खुड़मुड़ा और घुघवा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्हांेने गांवों के सचिव, सरपंच और पटवारियांे को गांवों मंे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर बारिश से उपजे हालात से ग्रामवासियों के लिए बेहतर व्यवस्था और सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़े तो बाढ़ प्रभावितों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था करें तथा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply