स्काउट गाइड टोलीनायक शिविर का पीएमश्री विद्यालय अखरा पाटन में हुआ शुभारंभ

पाटन। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट श्री इन्द्रजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव श्री जितेन्द्र साहू के मार्गदर्शन एवं जिला संघ दुर्ग के अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त जीत यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय बोहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला आयुक्त अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला स्तरीय टोलीनायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9 सितंबर से पी. एम. श्री प्राथमिक शाला अखरा विकासखण्ड – पाटन में प्रारंभ हुआ। औपचारिक उद्घाटन प्रदीप महिलांगे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सह पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट द्वारा एस. एम. सी. अध्यक्ष पीएम श्री प्राथमिक शाला अखरा श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि योगेश्वर वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। प्रथम दिवस प्रतिभागी स्काउट- गाइड, रोवर – रेंजर का पंजीयन कर शिविर के मूलभूत उद्देश्यों से अवगत करवाकर स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी दी गई। स्काउट गाइड सिद्धांत, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना गीत, झण्डा गीत का सस्वर अभ्यास कराया गया। रात्रि में भोजन उपरांत *शिविर ज्वाल कार्यक्रम* द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गई। द्वितीय दिवस प्रातः काल उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल द्वारा बताए गए व्यायाम बी. पी. सिक्स का अभ्यास कराया गया। साथ ही प्राथमिक सहायता के लिए स्ट्रेचर बनाना सिखाया गया। ध्वज शिष्टाचार के अवसर पर संदीप मिश्रा संरक्षक अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन, आभास दूबे नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन ने प्रतिभागियों को शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। इस शिविर के संचालक मंडल में एल.ओ. सी. जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अमीता हरमुख, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बालक दास राऊत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सह भोजन प्रभारी नीरज साहू, विकासखण्ड सचिव पाटन ललित बिजौरा, विकासखण्ड सचिव धमधा देवेन्द्र देवांगन, सहायक भोजन प्रभारी अनिल साहू, प्रधानपाठक द्वय गोपेन्द्र कुमार साहू , संतोष वर्मा , चंचल द्विवेदी, मनोज वर्मा , राजेश्वरी वर्मा , अल्का मंडावी , कल्पना शुक्ला, संगीता घाटगे, दीक्षा तिवारी , सरोज बघेल , आशीष साहू , रोहित ठाकुर , परशु राम ध्रुव , भूमेश साहू सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं। विकासखंड सचिव पाटन एवं सहायक शिविर संचालक ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि स्काउट गाइड टोली नायक प्रशिक्षण एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो लीडरों को संगठनात्मक कौशल , प्राथमिक उपचार, आत्मरक्षा और प्रकृति से जुड़ाव सिखाता है ताकि वे अपनी टोली को प्रभावी ढंग से नेतृत्व कर सकें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित हो सकें । यह प्रशिक्षण स्काउट गाइड के सिद्धांतों के अनुसार चरित्र निर्माण , शारीरिक और मानसिक विकास पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य उन्हें समाज के प्रति उत्साही और सेवाभावी बनाना है ।