दुर्ग । जिले में आज रात तक प्राप्त रिपोर्ट में कुल 186 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है साथ ही जिले से आज 7 लोगों की मौत हुई है सर्वाधिक बीएसपी से 13 कर्मी उतई थाने से तीन आरक्षक एक नगर निगम भिलाई 14 का कर्मचारी संक्रमित मिला है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज रिकॉर्ड 186 संक्रमित मरीज जिले से मिले हैं विगत दिनों बीएसपी के 56 कर्मियों का पूर्णा टेस्ट किया गया था जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है जिसमें 13 बीएचपी करनी संक्रमित पाए गए हैं इन 13 कर्मियों में एक एडिशनल लेबर वेलफेयर ऑफिसर, सीनियर मैनेजर, 2 चार्ज मेन कम टेक्नीशियन, एक एमटीए का ट्रेनिंज, एक डिप्टी मैनेजर ,3 सीनियर टेक्नीशियन, एक सीनियर ऑपरेटर, दो ऑपरेटर एवं एक टेक्नीशियन संक्रमित मिला है । डॉ ठाकुर ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों से मरीज मिले हैं जिसमेंएक पुरुष और एक महिला कुम्हारी दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 5 भिलाई से, एक महिला मोहन्दी पारा दुर्ग से, एक पुरुष प्रगति नगर रिसाली से, एक पुरुष तालपुरी भिलाई से, पांच पुरुष और एक महिला पेड क़वारन्टीन से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष सिंधिया नगर दुर्ग से, एक पुरुष और 81 वर्षीय वृद्धा स्मृति नगर दुर्ग से, एक पुरुष ऋषभ सिटी से, दो पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष सुंदर नगर दुर्ग से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला खुर्सीपार से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग से, एक महिला और एक पुरुष कसारीडीह से, एक महिला वृंदा नगर कैंप 2 भिलाई से, एक महिला न्यू खुर्सीपार वार्ड नंबर 32 भिलाई से, एक पुरुष स्ट्रीट 11 सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष वृंदा नगर कैंप 1 भिलाई से, एक पुरुष शिवाजी नगर वार्ड 7 भिलाई से, एक पुलिस न्यू पुलिस लाइन दुर्ग से, एक पुरुष साईं नगर कुर्ला वार्ड नंबर 58 से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला विवेकानंद नगर सेक्टर 4 दुर्ग से, एक महिला शांति नगर वार्ड 11 दुर्ग से, एक पुरुष सुभाष नगर दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 31 दुर्ग से, एक महिला कैम्प 1 भिलाई से, एक पुरुष स्टील नगर कैम्प 1 से कोरोना संक्रमित पाये गए।