रायपुर । प्रदेश में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज गुरुवार को नए 1108 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूरजपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुर व नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-017 आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
हमारे बेमेतरा संवाददाता के अनुसार-बेमेतरा में आज भी निकले 17 पॉजिटिव जिला मुख्यालय बेमेतरा में लगातार बढ़ रही है कोरोना का कहर आज भी 17 मरीज पाए गए संक्रमित… शहर के निजी चिकित्सक भी आए चपेट में.. बेमेतरा के बाद आज साजा नगर पंचायत में 7 मरीज संक्रमित पाए गए… जिस तरह से जिला मुख्यालय में कोरोना का कहर बढ़ रहा है उसके चलते निश्चित रूप से आने वाले दिनों में स्थिति चिंताजनक वाली बात कही जा सकती है 1 दिन पहले जहां जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित पूरे जिले में 21 मरीज संक्रमित पाए गए तथा एक युवा व्यापारी की मौत भी संक्रमण के चलते हुए जिसके चलते जहां उनके परिजनों को भी संक्रमित पाया गया था उसके बाद आज पुन: वार्ड क्रमांक 8 में सैंपल लिए जाने का क्रम जारी रहा जिसके चलते आज वार्ड क्रमांक 8 में ही 3 मरीज संक्रमित पाए गए हैं इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 10 में भी 01 संक्रमित मरीज की चिन्हित किया गया है इस तरह पूरे जिले में आज कुल 17 मरीज पाए गए हैं.
बिरला विकासखंड के ग्राम खर्रा में 2 तथा शिवार में 03 . साजा नगर पंचायत में 7 मरीज के साथ-साथ देवकर नगर पंचायत में भी 01 मरीज संक्रमित पाया गया जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में बनाए गए . कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है वहीं आज संक्रमित पाए गए मरीजों में एक निजी चिकित्सक भी शामिल है..
बाहर हाल जिले में अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 273 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें 206 मरीजों का उपचार के उपरांत उन्हें वापस घरों में भेजा गया है जबकि 67 मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय बेमेतरा में बनाए गए कोविड सेंटर में किया जा रहा है वहीं बेरला के मरीज के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एक गर्भवती महिला भी संक्रमित पाया गया है…
गुरुवार को नोबेल कोरोना कोविड-19 के तहत बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 08. पंजाबी पारा वार्ड नंबर 10 कोबिया के पास कंटेनमेंट जोन घोषित कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा किया गया जिसमें 0 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसके तहत आज पुन: सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार रोशन साहू स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी पटवारी भूपेंद्र सिंह विजेंद्र वर्मा नगर पालिका टीम बिलवाराम तुलेश्वर सागर धर्मेंद्र बलराज नरेश के साथ वार्ड नंबर 08 एवं 10 सीमित एरिया कंटेनमेंट जोन को पूर्णता बंद कराया गया जिसमें वार्ड पार्षद आशीष राम ठाकुर अखिलेश मिंटा नामदेव सील करने के समय उपस्थित थे और पूरे वार्डों मे नगरपालिका के टीम के साथ मिलकर सैनिटाइजर सोडियम हाइपोक्लोराइट ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कराया जा रहा था आशीष राम ठाकुर ने बताया कि हमारे वार्ड में प्रत्येक घरों का व्यक्तियों का चेकअप कराया जा रहा है और कैंप लगाकर पूरे वार्ड वासियों का चेकअप कराया जावेगा साथ ही नायाब तहसीलदार रोशन साहू निर्देशित किया गया कि पूरे 14 दिनों तक वार्डवासी बेवजह घर से ना निकले सोशल डिस्टेंस बनाए रखें मास्क लगावे और सहयोग प्रदान करने अपील किया गया साथ ही स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी द्वारा आम नागरिक एवं वार्ड वासियों को समझाया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के समय समय जारी मानक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आदेश जारी किया गया है जिस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है वहां के 60 साल के उम्र के बुजुर्ग एवं 10 साल के कम उम्र वाले बच्चों को घर से ना निकलने की सलाह दिया अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाए और शासन प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील किया गया
नए मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार
