प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देश में जीएसटी बजट उत्सव प्रारंभ किया है : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

*जीएसटी रिफॉर्म्स से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत, आमजनों के जीवन में आएगी खुशहाली : डिप्टी अरुण साव*

*उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चरते करते हुए कहा कि, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देश में GST बजट उत्सव प्रारंभ किया है।

आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने करोड़ों देशवासियों को नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की सौगात दी है। जीएसटी के चार से दो स्लैब करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।

श्री साव ने कहा कि, यह बदलाव देश के आमजन, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगा।

*शारदीय नवरात्रि की दी शुभकामनाएं*

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां जगदंबा की आराधना से आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का संचार हो। देवी मां का आशीर्वाद आप सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करे तथा परिवार में शांति और मंगलमय वातावरण स्थापित हो, इसी कामना के साथ नवरात्रि की हार्दिक बधाई।