रायपुर। शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में बीते शुक्रवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में b.ed तथा m.ed के छात्र अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण तथ दीप प्रज्वलन कर हुआ। गुरुजनों के स्वागत उपरांत उनके उद्बोधन भाषण में हिंदी के प्रयोग पर बल दिया गया तथा हिन्दी के महत्व को बताया गया। महाविद्यालय के छात्र अध्यापकों द्वारा मौलिक कविता वाचन तथा प्रश्न मंच का कार्यक्रम प्रमुख रहा। प्रश्न मंच हेतु देवनागरी रोमन खरोष्ठी गुरुमुखी तथा ब्राह्मी आदि नाम से समूह बनाए गए। जिसमें समूह खरोष्ठी विजेता रही । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य तथा b.ed प्रभारी डॉक्टर बोदले , वरिष्ठ प्राध्यापिका शेफाली मिश्रा तथा अन्य सभी प्राध्यापक गण सम्मिलित हुए कार्यक्रम की आयोजक हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सीमा अग्रवाल मैडम रहीं तथा कार्यक्रम संयोजन में एम. एड. प्रथम सेमेस्टर के छात्र अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई छात्राध्यापक श्रीमती भारती साहू एवं श्रीमती हिमोनी बघेल ने बहुत ही मनोरंजक ढंग से मंच संभाला तथा अंत में श्री लक्ष्मी नारायण सिंह छात्र संघ के उपाध्यक्ष के आभार प्रदर्शन द्वारा समरोह की इतिश्री हुई।
शिक्षा महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
