रायपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पत्र जारी कर कहा है कि बदलती वैश्विक और राष्ट्रीय परिस्थितियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लगातार अपील के मद्देनजर संगठन ने हथियार डालने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सीपीआई माओवादी संगठन केंद्रीय गृहमंत्री या उनके द्वारा नियुक्त व्यक्तियों या प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के लिए तैयार है। सीपीआई माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लौजुआ वेणुगोपाल राव ने कहा है कि पार्टी ने हथियारबंद संघर्ष पर अस्थायी विराम घोषित करने का निर्णय लिया है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि यदि माओवादी संगठन शांतिवार्ता और पुनर्वास चाहते हैं तो वे बिना शर्त हथियार डालें और देश के संविधान पर आस्था जताएं। श्री शर्मा ने आज भिलाई में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि माओवादी बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाई गई आईईडी सहित अन्य विस्फोटक सामग्रियों को हटाएं और देश के संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं।