
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बावजूद देश को चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया : उप मुख्यमंत्री अरुण साव*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ लोगों की सेवा के संकल्प के साथ बड़े और साहसिक निर्णय लिए : डिप्टी सीएम अरुण साव*
दुर्ग। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की राजनीति को नई दशा और दिशा दी है। उन्होंने 140 करोड़ लोगों की सेवा के संकल्प साथ बड़े और साहसिक निर्णय लिए हैं। कोरोना महामारी के बावजूद देश को चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। प्रधानमंत्री मोदी जी को 27 देशों ने सर्वोच्च नागरिक का सम्मान दिया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ये बातें दुर्ग में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कही। श्री साव ने आज दुर्ग साइंस कॉलेज स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में जिला भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद किया। श्री साव ने साइंस कॉलेज में साइकिल एवं बाइक स्टैंड निर्माण के लिए 35 लाख रुपए देने की घोषणा की।
डिप्टी सीएम श्री साव ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर यानी 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि, सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया, वहीं रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, दिव्यांगों की सेवा कर रहे है। इसी तारतम्य में समाज में अलग पहचान, स्थान और प्रतिष्ठा रखने वाले प्रबुद्धजनों से संपर्क कर संवाद करने का निर्णय लिया है।
*गरीबों से लेकर किसानों तक सबका साथ*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 4 करोड़ गरीब परिवारों के पक्के मकान के सपनों को साकार किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिली, जिससे आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव आया। किसान समृद्धि योजना से देशभर के किसानों को मदद मिली। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उच्च संस्थानों की स्थापना हुई और रेलवे का देशव्यापी विस्तार कर कश्मीर व पूर्वोत्तर को रेलवे से जोड़ा गया।
*सुरक्षा और विकास का संतुलन*
सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया। घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाकर देश को सुरक्षित बनाया गया। पूर्वोत्तर में हिंसक संगठनों को मुख्यधारा से जोड़कर विकास की नई किरण पहुंचाई गई। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया गया। एयरस्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों से आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
*आत्मनिर्भर भारत और विश्व सम्मान*
कोरोना महामारी के समय स्वदेशी टीके का निर्माण कर देशवासियों की रक्षा की। इस महामारी के बावजूद भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। वहीं आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश आयातक से निर्यातक बना है। जनधन योजना ने गरीबों के लिए बैंकिंग के द्वार खोले और बीच के बिचौलिए को समाप्त किया। जीएसटी सुधार ने व्यापार को सरल बनाया। मोदी जी को अब तक 27 देशों से सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। उनके 75वें जन्मदिवस पर हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करें।
सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कौशिक जी, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी, महापौर श्रीमती अलका बाघमार जी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू जी, प्रदेश मंत्री श्री जितेंद्र वर्मा जी, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू जी, कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमति मीना वर्मा जी, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति श्वेता अग्रवाल जी, श्री श्याम शर्मा जी, फुलेश्वरी देवांगन जी, श्री शिवेंद्र परिहार जी, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
