सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी

नई दिल्ली/ सोने-चांदी के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी है। देशभर के सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोना 266 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51188 रुपये पर खुला और बाद में 344 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 51110 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी में सुबह भारी गिरावट देखी जा रही थी। सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 2053 रुपये गिरकर 62541 रुपये पर खुला। शाम को इसकी कीमत में थोड़ी मजबूती आई और अंत में यह 1520 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 63074 रुपये पर बंद हुई।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 84 रुपये की तेजी के साथ 51,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 84 रुपये यानी 0.16 फीसद की तेजी के साथ 51,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,726 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 फीसद की तेजी के साथ 1,926.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1920 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गए हैं। अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती लौटी है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कोरोना के इलाज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावना ने सोने पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी वजह से सोने के रेट गिर रहे हैं।

Leave a Reply