न्यूड पार्टी में शामिल होने रायपुर पहुंचे 6 विदेशी जोड़ों को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी। इंस्टाग्राम पर ‘सिनफुल राइटर’ नाम की आईडी से किए गए पोस्ट में दावा किया गया था कि रायपुर में एक न्यूड पार्टी का आयोजन होने जा रहा है। पोस्ट में साफ लिखा गया था कि इस पार्टी में सिर्फ 18+ कपल्स, महिलाएं और लड़कियां शामिल हो सकेंगी।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में शामिल होने विदेश से भी कपल रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने 6 विदेशी जोड़ों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

पार्टी का दावा और सीक्रेट प्लान

पोस्ट के मुताबिक यह पार्टी रायपुर के एक निजी फार्महाउस में आयोजित होनी थी। इसमें एंट्री केवल इनविटेशन के जरिए दी जाती और मोबाइल, स्मार्टवॉच, हैंडबैग जैसी चीजें अंदर ले जाने पर सख्त पाबंदी थी। पोस्ट में दावा किया गया था कि पार्टी का कोई सबूत या वीडियो बाहर नहीं जा सकेगा।

सूत्रों के अनुसार, इस पार्टी के लिए हजारों रुपए की डिमांड की गई थी। सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि लोग इसमें शामिल होने के लिए लाखों तक खर्च करने को तैयार थे।

पुलिस की सख्ती

फार्महाउस पर छापा मारते हुए पुलिस ने विदेशी नागरिकों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। शराब, ड्रग्स और नशे से जुड़े पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पार्टी आयोजकों और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की तलाश कर रही है।

समाज के लिए खतरे की घंटी

यह मामला सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि उस काले सच को उजागर करता है जो हमारी युवा पीढ़ी को गलत राह की ओर धकेल रहा है। जिस धरती को भगवान राम की बाल लीलाओं से जोड़ा जाता है, वहां ऐसी पार्टियों का आयोजन होना समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है।