रायगढ़। रायगढ़ ज़िले में एक आदिवासी दंपत्ति और उनके दो नाबालिग बच्चों की कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और उनके शवों को उनके घर में स्थित सब्ज़ी के बगीचे में छिपा दिया था। पुलिस ने बताया कि खरसिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत थुसुकेला गाँव स्थित इस घर से पिछले दो दिनों से दुर्गंध आने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी। जिसके बाद गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक टीम वहाँ भेजी गई।
एक आदिवासी व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके दो बच्चों के खून से लथपथ शव उनके घर के पिछवाड़े स्थित सब्ज़ी के बगीचे में गोबर के ढेर के नीचे छिपे हुए मिले। मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45), उनकी पत्नी सहोदरा (40), बेटे अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के रूप में हुई है।
पीड़ितों को आखिरी बार मंगलवार को उनके घर के बाहर देखा गया था और ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है। कुल्हाड़ी मौके से बरामद कर ली गई है।
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए खरसिया अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।