दुर्ग / केरेबियन प्रीमियर लीग सीपीएल में सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले अंतर्राज्यीय 5 सटोरियों को दरमियानी रात स्मृति नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के पास से 9 हजार रुपए नगद एवं लैपटॉप, मोबाइल, एलईडी टीवी कैलकुलेटर,सट्टा पर्ची कुल 1 लाख कीमती जप्त की है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। स्मृति नगर पुलिस ने बीती रात्रि 11:45 बजे के करीब पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी खम्हरिया के फ्लैट क्रमांक एच/ 603 मे भिलाई एवं नागपुर के सटोरियों के द्वारा केरेबियन प्रीमियर लीग में सट्टा खेलने एवं खिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस पर स्मृति नगर पुलिस द्वारा दबिश दी गई और आरोपियों मे शाहबाज खान पिता मोहम्मद इसराईल 27 साल मकान नंबर 172 स्टील नगर कैम्प 1,योगेश तीरथ दास ढिलवानी पिता तीरथ दास 42 साल हेमु कॉलोनी चौक पटका नागपुर महाराष्ट्र,समीम उद्दीन पिता अजीज उद्दीन 37 साल मकान नंबर 218 स्टील नगर कैम्प,नरेश खेताम पिता ओमप्रकाश खेताम 23 साल 171 सूर्या नगर कलमना रोड नागपुर महाराष्ट्र,ललित रमेश मारवले पिता रमेश मारवले 27 साल रानी दुर्गावती नगर आदिवासी कालोनी नागपुर को भादवि की धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।