रायपुर बेबीलॉन टावर अग्नि दुर्घटना: मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी फंसे लोगों की जान बचाई

*रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जांबांज युवाओं को कलेक्टर-एसएसपी ने किया सम्मानित*

*कलेक्टर ने कहा कि समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत*

रायपुर/ राजधानी के बेबीलॉन टावर में बीते रात हुई भयंकर आग दुर्घटना पर जिला प्रशासन-पुलिस और विशेष कर कुछ साहसी युवाओं के प्रयासों और सूझबूझ से आग पर कुछ समय की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरोस् को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने आज सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया था कि किसी भी हालत में राहत कार्य में कमी न आए और यह ध्यान में रहे कि जन हानि न हो। उनके निर्देशन में कलेक्टर और पूरा जिला प्रशासन अमला जुटा रहा। वहां फसे लोगों को सभी की सहायता से निकाल लिया गया। साथ ही सभी की जान बचा ली गई। साथ ही पूरे ऑपरेशन के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री और सीएम सचिवालय के अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे।

 

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने शॉल और किताब देकर सम्मानित किया और कहा कि यह सारे लोग पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमारे शहर के गौरव हैं, जिन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना अपने आप को फंसे लोगों को बचाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। इनमें श्री सोमेश साव, श्री देवाशिश बरिहा, श्री आकाश साहू, श्री विशाल यादव, श्री अभिषेक सिन्हा श्री ए.वेनूगोपाल युवा शामिल थे। साथ ही शासकीय अधिकारियों में जिला सेनानी अधिकारी श्री पुष्पराज सिंह, तेलीबांधा थाना टीआई श्री नरेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि इन जांबाज़ बच्चों ने अपने समाज की संस्कृति और परिवार के संस्कारों को प्रदर्शित किया है कि कठिन परिस्थितियों में अपनी चिंता न कर दूसरों की चिंता करें एवं इनके माता-पिता वंदनीय हैं जिन्हों अपनी संतानों की इतनी अच्छी परवरिश की जो अपने समाज के समक्ष उदाहरण बनकर उभरें हैं। कलेक्टर ने कहा कि कल रात घटना की जानकारी मिली तो एसएसपी डॉ सिंह और मैं एयरपोर्ट में थे। चूंकि मुख्यमंत्री श्री साय का आगमन होना था। मुख्यमंत्री ने हमें तुरंत घटना स्थल पर जा कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़ जाने का निर्देश दिया। इसके तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुंच गए। उस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एडीएम श्री उमाशंकर बंदे, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, जिला सेनानी अधिकारी श्री पुष्पराज सिंह, तेलीबांधा थाना टीआई और सहित प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीम मौजूद आग बुझााने के काम में डटे थे। रेस्क्यू टीम ने आग लगे स्थल से एक दिव्यांग व्यक्ति को गोद में लेकर बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही पहले एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे और जिला सेनानी श्री पुष्पराज सिंह घटना स्थल पहुंच गए। परिस्थियों को देखते हुए वे दोनो टीम के साथ 7वे माले पर पहुंच गए और उपस्थित लोंगो को समझाया कि घबराएं नही और सावधानी बरते हुए सीढ़ियों से बाहर निकलने का रास्ता बताया, जिससे वे सुरक्षित तरीके से बाहर आकर दुर्घटना से बच गए।

*श्री सोमेश सहित युवाओं ने अपनी जान की नही की परवाह, बचाई जानें*

श्री सोमेश साव ने बताया कि उनके मित्र ने फोन कर अग्नि दुर्घटना की सूचना देकर सहायता करने को कहा वे 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पहुंच गए। वहां पहुंच कर बेसमेंट में मौजूद फायर एक्यूपमेंट को इकठ्ठा किया और सीढ़ियों से उपर चढते हुए सभी फ्लोर पर लगे आग बुझाते चले गए। उन्होंने नगर निगम कर्मचारी श्री ए. वेनूगोपाल जो फायर ब्रिगेड में थे, उन्होंने उन युवाओं को गीले कपड़े के मास्क के रूप में उपयोग करने को कहा। कुछ देर बाद श्री सोमेश, श्री ए.वेनूगोपाल आग लगी जगह पर पहुंच गए और टीम के साथ फसें लोगों को बाहर निकालने में मदद की।