दुर्ग/ छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरूण वोरा की अध्यक्षता में राज्य में संचालित विभिन्न भण्डागृह शाखाओं में पदस्थ शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक निगम के मुख्यालय भवन के सभा कक्ष में दोपहर 1 बजे ली गई।
बैठक में मुख्यालय से डॉ. अजय शंकर कन्नौजे सचिव एवं महाप्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक कार्मिक योगेश प्रताप सरोटे प्रबंधक तकनीकी एवं दिनेश सेवके उप प्रबंधक लेखा उपस्थित हुये। निगम की भण्डारगृह शाखाओं से 30 शाखा प्रबंधक उपस्थित हुये। बैठक का प्रारंभ सुधाकर सिंह शाखा प्रबंधक शाखा मुंगेली, अविनाश कुमार नागदोने शाखा प्रबंधक जयरामनगर संदीप सिंह शाखा प्रबंधक तखतपुर, सूर्यकांत नागेन्द्र सहा.प्रबंधक तक नोडल अधिकारी राजनांदगांव एवं श्रीमती हेमलता साहू शाखा प्रबंधक शाखा दुर्ग के द्वारा अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ से स्वागत से किया गया।
बैठक में संदीप सिंह शाखा प्रबंधक तखतपुर एवं सुधाकर सिंह शाखा प्रबंधक के द्वारा अध्यक्ष से निवेदन किया गया कि संचालक मण्डल की 43 वीं बैठक में वर्ष 2008 के पूर्व के अधिकारी/कर्मचारियों को पदोन्नत करने का प्रवधान किया गया है। निवेदन किया गया कि समस्त कर्मचारियों को पदोन्नत करने एवं समययान वेतन का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जानी चाहिये। अध्यक्ष द्वारा समस्त को आश्वस्त किया गया कि समयमान वेतन एवं पदोन्नति का लाभ नियमानुसार सभी पात्रता रखने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान किया जावेगा। उपस्थित शाखा प्रबंधको के द्वारा शाखाओं में कीटनाशक रसायनों की कमी के संबंध में अवगत कराते हुये प्रर्याप्त मात्रा में मेलरथियान उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त के संबंध में प्रबंधक तकनीकी के द्वारा अवगत कराया गया कि मेलरथियान रसायन का प्रदाय आदेश संबंधित कंपनी को जारी किया जा रहा है तथा दो सप्ताह में मेलाथियान रसायन शाखाओं में उपलब्ध करा दी जावेगी। शाखा प्रबंधकों के द्वारा शाखाओं में उपलब्ध कराये गये कम्प्यूटर सेट के खराब होने के संबंध में अवगम कराया गया। तत्संबध में सचिव एवं महाप्रबंधक तथा प्रबंधक तकनीकी के द्वारा कम्प्यूटर सेट को स्थानीय पर इम्प्रेस्ट के द्वारा रिपेयर कराये जाने के निर्देश दिये गये। शाखा प्रबंधकों के द्वारा लंबे समय से प्रदान किये जा रहे। इन्चार्ज अलाउन्स की राशि रू.150,00 को बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया। तत्संबंध में अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगामी बोर्ड मीटिंग में इन्चार्ज अलाउन्स बढ़ाये जाने हेतु प्रस्ताव रखा जावेगा।
शाखा प्रबंधको के द्वारा भविष्य निधि ट्रस्ट के सदस्यों के विवरण से अवगम कराये जाने ट्रस्ट समिति में यूनियन के प्रतिनिधि को सम्मिलित करने तथा भविष्य निधि लेखा को ऑन लाईन किये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया। तत्संबंध में दिनेश सेयके उप प्रबंधक लेखा के द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य निधि लेखा का वर्ष 2016-17 का अंकेक्षण किया जा चुका है। शेष अवधि का अंकेक्षण कार्य प्रगति पर है तथा इस लेखा वर्ष में भविष्य निधि लेखा को ऑन लाईन कर दिया जावेगा। शाखा प्रबंधकों के द्वारा कर्मचारियों के भविष्य निधि राशि पर ई.पी.एफ.ओं के द्वारा घोषित ब्याज दर से कम ब्याज दर दिये जाने के संबंध में अवगत कराते हुये ई.पी.एफ.ओ.के द्वारा घोषित ब्याजदर प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। तत्सबंध में दिनेश सेयके उप प्रबंधक लेखा के द्वारा अवगत कराये गए विषयनुरूप अध्यक्ष द्वारा संचालक मण्डल की आगमी बैठक में प्रस्ताव रखे जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। अमित पाण्डेय शाखा प्रबंधक शाखा गितपुरी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन उपरांत बैठक समाप्त हुई।
छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष वोरा ने ली शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक
