रायपुर / प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 755 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 493 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गए। जबकि 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 21732 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 13424 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 8105 मरीज सक्रिय हैं। आज जो नए 755 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से 05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 शामिल हैं।
एनएसयआई प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना-विधायकों के बाद अब एनएसआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।
प्रदेश में मिले 755 नए मरीज, 6 की मौत
