रायपुर/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रेडियो पर ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP – Gram Panchayat Development Plan) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में उन्होंने इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ के माध्यम से हर सप्ताह विभाग से जुड़े किसी एक विषय पर श्रोताओं से रू-ब-रू होते हैं।
श्री सिंहदेव ने ‘हमर ग्रामसभा’ में बताया कि आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर हर ग्राम पंचायत को विकास की प्राथमिकता तय करना चाहिए। गांव के वर्तमान संसाधनों और वहां मौजूद सुविधाओं का आंकलन कर आगे के विकास की रूपरेखा बनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत गठित वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर पंचायतों को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ ही अलग-अलग विभागों की योजनाओं, जिला खनिज न्यास निधि और गौण खनिजों के राजस्व से भी पंचायतों को आर्थिक संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। श्री सिंहदेव ने कार्यक्रम मंज ग्राम पंचायतों के कार्यक्षेत्रों एवं अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।