रायपुर में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम,आल व्हेदर्स स्विमिंग पूल,आर्चरी रेंज,स्क्वैश कोर्ट के लिए बृजमोहन अग्रवाल मनसुख मंडाविया से मिले

*बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में खेल सुविधाओं को पुख्ता करने का रखा प्रस्ताव*

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ इस साल 25 वर्ष का होने जा रहा है। लेकिन अभी तक वहां देश के अन्य राज्यों के मुकाबले खेलों की आधारिक संरचना की पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसी के मद्देनजर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खेल युवा कल्याण मंत्री मनसुख मंदाविया से राजधानी दिल्ली में मुलाकात कर खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत रायपुर में 14 करोड़ की लागत से 60 मीटर लम्बे और 44 मीटर चौड़े एक इंडोर स्टेडियम, जिसमें 12.5 मीटर के बैडमिंटन,वॉलीबाल, जूडो,रेसलिंग, हैंडबॉल, कबड्डी कोर्ट की अनिवार्य रूप से व्यवस्था हो के निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा रायपुर में सभी मौसमों के लिए अनुकूल 8 करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल बनाने,डेढ़ करोड़ की लागत से आर्चरी रेंज बनाने के लिए, 6 करोड़ की लागत से रायपुर में एक स्क्वैश कोर्ट की स्थापना के लिए भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खेल युवा कल्याण मंत्री मंदाविया से अनुरोध किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने आर्चरी, रेसलिंग,हैंडबॉल, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, शॉट बॉल आदि खेलों में अभी तक अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन करते हुए मेडल प्राप्त किये हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में खेलों और स्टेडियम की और पुख्ता व्यवस्था हो जाए तो यहां से आए दिन और बड़े खिलाड़ी नए नए कीर्तिमान रचते हुए राज्य और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर और ऊँचा कर सकते हैं।