भाटापारा। सावन के महीने में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए कावड़ यात्रा में निकलते हैं और विभिन्न वेशभूषा में भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय भोले कांवरिया संघ के तत्वाधान में शिव भक्तों का एक बड़ा जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए सोमवार को भाटापारा से रवाना हुआ। इस दौरान भाटापारा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग बाबा के भक्तों को विदाई देने के लिए पहुंचे थे बाजे गाजे के साथ भक्तों को गाड़ी में चढ़ाया गया। इस जत्थे में करीब 90 लोग बाबा की नगरिया के लिए रवाना हुए हैं स्टेशन परिसर बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारे से गुंजायमान हो रहा था। बता दें कि जय भोले कांवरिया संघ के तत्वाधान में विगत लगभग 25 वर्षों से भी अधिक समय से शिव भक्तों का एक जत्था प्रतिवर्ष बाबा बैजनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जाता है। करीब 100 लोगों के इस लंबे जत्थे में भजन गाने बजाने वाले भी साथ जाते हैं और जहां से जल उठा कर भगवान बैजनाथ धाम को जलाभिषेक करते हैं। लगभग 110 किलोमीटर की पदयात्रा तय करके भगवान भोलेनाथ बैजनाथ धाम को जल अर्पित करते हैं। पूरे रास्ते भर भजन गाते बजाते शिवभक्त चलते हैं इस जत्थे में प्रमुख रूप से विपिन अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, बृज किशोर अग्रवाल, रवि गुप्ता, राहुल अग्रवाल, बिहारी जोशी, मोंटू चौरसिया, विजय गुप्ता, आयुष गुप्ता, सुमित जायसवाल, बलौदा बाजार से राजेश हबलानी, गुरनामल मंधान, संजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, धनंजय गुप्ता, अजय काचेला, आशीष पुरोहित, पंकज माखीजा, इंदु हबलानी, डॉक्टर शशांक गुप्ता, संदीप मल, विनय ठाकुर, नीरज अग्रवाल, बिहारी जोशी, दिव्यांश अग्रवाल आदि लोग बड़ी संख्या में रवाना हुए। इस बड़े जत्थे में भाटापारा बलौदा बाजार, रायपुर भिलाई नागपुर के लोग भी शामिल है।
शिव भक्तों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना
