पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कथित शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस 22 जुलाई को राज्य के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में “चक्काजाम” करेगी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 22 जुलाई को राज्य के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में “चक्काजाम” करेगी।
शनिवार को राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 22 जुलाई को राज्य के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में “चक्काजाम (आर्थिक नाकेबंदी)” करने का निर्णय लिया गया।
बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कांग्रेस नेताओं को दंडित करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस नेताओं को धमकाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “भाजपा कांग्रेस नेताओं को दंडित करने के लिए षड्यंत्र रच रही है। कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। कांग्रेस पार्टी हर लड़ाई के लिए तैयार है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया था और उसके बाद ईडी ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया था। बघेल ने कहा, “भाजपा सरकार राज्य के जंगलों को एक पूंजीपति के हाथों में सौंप रही है। एक साजिश के तहत कांग्रेस नेताओं को दंडित किया जा रहा है। भाजपा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हम छत्तीसगढ़ के जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि राज्य में भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा, “हम इस लड़ाई में भूपेश बघेल के साथ हैं। हम साथ हैं और भाजपा के खिलाफ एकजुटता के साथ यह लड़ाई लड़ेंगे।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।