कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को दुर्भावनापूर्ण तरीके से फोटोग्राफ्स को प्रचारित-प्रसारित करने के मामले में एक नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा 14 जुलाई को आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक छवि पोस्ट की गई है। उक्त पोस्ट के संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि उक्त कक्ष में ननकी राम कंवर पूर्व मंत्री के बैठक हेतु पूर्व निर्धारित व्यवस्था थी। ननकी राम कंवर के कक्ष में प्रवेश करते ही मेरे द्वारा उनका अभिवादन किया गया, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। उसके पश्चात् वे अपने हेतु निर्धारित स्थान पर बैठे। उक्त तस्वीर तब की ली गई है, जब वे ज्ञापन देने हेतु कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।
यह स्पष्ट है कि, आपके द्वारा उक्त तस्वीर को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया गया है। आपका यह कृत्य सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है, साथ ही शासन तथा प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि, उक्त पोस्ट को तत्काल डिलीट करें। ऐसा न करने की दशा में आम नागरिकों के मन में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जो कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
पूर्व मंत्री अग्रवाल को कलेक्टर का नोटिस, पोस्ट डिलीट करने निर्देश
