प्रदेशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा हरितालिका तीज का पर्व

रायपुर। सुहागिनों का पवित्र त्यौहार हरितालिका तीज आज प्रदेशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इसे तीजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हंै। इस दिन रेत और मिट्टी से शिवलिंग स्थापित कर फुलेरा बनाया जाता है और विधि-विधान से देवी पार्वती के संग महादेव की पूजा की जाती है। आज घरों के अलावा शिव मंदिरों मंे भी आकर्षक रूप से फूलों से सजे फुलेरा स्थापित किए गए हैं।
कल गणेश चतुर्थी है। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश कल विराजेंगे। ग्यारह दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि, इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भगवान गणेश की मूर्तियां ज्यादातर चैक-चैराहों में स्थापित नहीं किए जा रहे हैं। घरों में ही गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरणदास महंत ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply