तेंदूपत्ता संग्राह को मुख्य अतिथि चंपा देवी पावले नें चरण पादुका वितरण किया

0 ओम चतुर्वेदी द्वारा

मनेंंद्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ जिला, के ग्राम पंचायत बरबसपुर में बीते शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में तेंदूपत्ता संग्राह को मुख्य अतिथि चम्पा देवी पावले पूर्व संसदीय सचिव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष के द्वारा मौजूद 100 तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण किया। इस अवसर पर तेंदुआ पता वितरण कार्यक्रम में उपस्थित तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए श्रीमती पावले ने कहा कि चरण पादुका योजना “मोदी की गारंटी” का महत्वपूर्ण वादा था,जिसे विष्णुदेव की सुशासन की सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया है यह योजना केवल चरण पादुका वितरण भर नहीं, बल्कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के श्रम और स्वाभिमान का सम्मान है,आपके जीवन को सुदृढ़ बनाने व आय को बढ़ाने के लिए पैरो की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहको को चरण पादुका वितरण कीया जा रहा है, तेंदूपत्ता वितरण बरबसपुर में125,उजियारपुर,में106, महाराजपुर में 113,लाई में 335 अमृतधारा 500 तेंदूपत्ता संग्रहकों को वितरण किया जाना रहा है। परंतु शुक्रवार को मात्र 100 संग्राहकों के मौजूद रहने से उन्हें ही वितरित किया गया ।उक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा जिलाध्यक्षा चम्पा देवी पावेल तथा जिला यूनियन संचालक श्रीमती इरावती ,मंडल अध्यक्ष नागपुर, मीडिया प्रभारी महेश साहू समेत, जनपद सदस्य रीना अग्रवाल , बरबसपुर सरपंच सोनमति सिंह, उजियारपुर सरपंच सोनी बाई , सोनवर्षा सरपंच श्यामवती सोन पाकर एवं पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।