*रेडक्रॉस सभाकक्ष में सूचना का अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
रायपुर/ राज्य सूचना आयोग द्वारा आज रेडक्रॉस सभागृह में सुचना का अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जन सुचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी शामिल हुए इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त श्री आलोक चंद्रवंशी ने सम्बोधित करते हुए कहा की सूचना का अधिकार से जुड़े अधिकारियो को इसके अधिनियमों की अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए। आवेदनकर्ता को प्रावधानों के तहत निर्धारित समय सीमा में सुचना उपलब्ध कराए।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा की सुचना का अधिकार के संबधित बुकलेट का अच्छी तरह अध्यन करें यदि कोई आवेदनकर्ता है उसे नियमो के तहत सुचना प्रदान करें। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।