नई दिल्ली/ तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 11 वनडे और 14 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों दिग्गजों की कप्तानी में खेल चुके हैं। ऐसे में राजस्थान के खलील अहमद ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी के फर्क के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि दोनों ही कप्तानों की शैली और स्टाइल एकदम अलग तरह का है। 22 साल के इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप में 2018 में हांगकांग के खिलाफ डेब्यू किया। दाएं हाथ के इस गेंदबाज एशिया कप में दो मैच खेले। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बेंच पर बैठने के कारण उन्होंने दूसरा मैच महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे लिमिटेड ओवर में खलील विराट कोहली के नेतृत्व में मैच खेले। खलील अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा कि विराट आक्रामक हैं और रोहित कूल। उन्होंने कहा, ”यदि कोई बल्लेबाज मेरी गेंद पर चौका या छक्का लगाता तो विराट मेरे पास आते और कहते कि मैं उसे बाउंसर फेंकूं। वह मेरे भीतर ऊर्जा भरते। दूसरी तरफ रोहित भाई इस स्थिति में भी शांत रहते। वह मेरे पास आकर कहते कि तुम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हो, तुम बेहतर जानते हो कि कैसे गेंद फेंकनी है।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं भी आक्रामक खिलाड़ी हूं, इसलिए विराट भाई के नेतृत्व में खेलना चाहता हूं।” डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के चलते खलील अहमद ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। टी-20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन वनडे में उन्होंने 8 ओवर में 55 रन दे दिए थे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी का फर्क, बताया खलील अहमद ने
