सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

नई दिल्ली/ सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है। वहीं चांदी भी बुधवार के मुकाबले सस्ती हुई है। गुरुवार को देश भर के सर्राफा बाजार में बुधवार के मुकाबले सोना और चांदी दोनों के हाजिर भाव में गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज 866 रुपये गिरकर 52528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव 624 रुपये प्रति किलो नीचे 66448 रुपये पर खुला।

बुधवार को सोने के भाव में 421रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी और औसतन यह 53394 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी औंधेमुंह गिरी थी। बुधवार को चांदी की कीमत में 2926 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट देखी गई और यह औसतन 67072 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं ।

Leave a Reply