नई दिल्ली। नीति आयोग की बैठक के दौरान लंच ब्रेक में एक आत्मीय पल सबका ध्यान खींच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हाथ थामते हुए उनसे अनौपचारिक बातचीत की। साथ में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद थे, लेकिन कुछ क्षणों के लिए चर्चा का केंद्र सिर्फ “छत्तीसगढ़” था। प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास, निवेश और राज्य की औद्योगिक योजनाओं पर गहरी रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री साय ने आत्मविश्वास से राज्य की उपलब्धियों की जानकारी दी।