15 करोड़ की लागत से बनेगा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का टेस्टिंग लैब: वोरा

लैब निर्माण सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली
रायपुर।  नवा रायपुर में अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जाएगा। यहां स्टेट वेयर हाउसिंग के गोदामों में रखी जाने वाले अनाज सहित अन्य सामग्री की टेस्टिंग की जाएगी। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुण वोरा ने आज नवा रायपुर में लैब निर्माण के लिए चिन्हित किए गए स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. अजय शंकर कन्नौजे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
अभी तक टेस्टिंग लैब न होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य के गोदामों में रखी जाने वाले चावल सहित अन्य सामग्री की टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी। दूसरे राज्यों में टेस्टिंग के लिए सामग्री भेजना पड़ता था। इसमें काफी समय और धन की बर्बादी होती थी। अब रायपुर में ही टेस्टिंग लैब की सुविधा उपलब्ध होगी। वोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत करीब 14 करोड़ रुपए आएगी। उन्होंने बताया कि नई राजधानी के सेक्टर 24 में स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के मुख्यालय के करीब ही अत्याधुनिक लैब का निर्माण होगा। निर्माण पर कुल 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर लैब का निर्माण किया जाएगा। लैब का निर्माण होने पर खाद्य सामग्री की टेस्ट रिपोर्ट फौरन मिल जाएगी।
इससे पहले वोरा ने वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वोरा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी अफसरों से तालमेल और समन्वय बनाकर कार्पोरेशन के कार्यों को और बेहतर बनाने कहा। इस दौरान वोरा ने पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों को पदोन्नति और समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने शासन स्तर पर शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया। विभागीय अफसरों से जानकारी मिलने पर वोरा ने कहा कि सेटअप के खाली पदों को भरने के लिए वे जरूरी पहल करेंगे।

Leave a Reply