रायपुर के विद्यार्थी सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) की बारीकियाँ

*रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल*

*रायपुर लोकसभा की सभी नौ विधानसभाओं में निःशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन*

*माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के ए.आई.एक्स्पर्ट आएँगे समापन समारोह में*

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा में हज़ारों विद्यार्थी एवं युवा आर्टिफ़िशल इंटेलिजेंस की बारीकियाँ सीखेंगे.प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन में माइक्रोसॉफ्ट के ए.आई. एक्सपर्ट विद्यार्थियों एवं युवाओं से रूबरू होंगे. यह आयोजन रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर किया जा रहा है ।
प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक श्री दानसिंह देवांगन ने बताया कि आधुनिक युग की नई टेक्नॉलोजी आर्टिफ़िशल इंटेलीजेंट्स का उपयोग एवं महत्व निरंतर बढ़ रहा है.शिक्षा,स्वास्थ्य, मनोरंजन,परिवहन, कृषि,रोजगार इत्यादि सभी क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग बढ़ रही है.रायपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा एवं विद्यार्थी भी इस नई टेक्नॉलोजी को समझे और अपने जीवन में इस्तेमाल करें, इस उद्देश्य से रायपुर लोकसभा के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग निःशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के सुप्रसिद्ध ए.आई. कम्पनी के ट्रेनर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देंगे.
आज जीवन के हर क्षेत्र में आर्टिफ़िशल इंटेलिजेंट्स का उपयोग होने लगा है.भविष्य में आर्टिफ़िशल इंटेलिजेंट के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल हो जाएगा.इसीलिए आज प्रत्येक विद्यार्थी को एआई सीखना और समझना आवश्यक हो गया है.
प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के एआई एक्स्पर्ट बच्चों से रूबरू होकर उनके जिज्ञासा का समाधान करेंगे वहीं रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सभी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट दिए जाएँगे.
प्रशिक्षण कार्यशाला में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं.पंजीयन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा.
*कार्यशाला में सीट की संख्या सीमित है.इसीलिए कार्यशाला से पूर्व पंजीयन अनिवार्य किया गया है.अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9893982338 में सम्पर्क करें.