कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक किसानों को 8 लाख 35 हजार 830 क्विंटल धान के प्रमाणित बीज, 27 हजार 645 क्विंटल मक्का बीज, 183 क्विंटल कोदो-कुटकी के बीज तथा 413.35 क्विंटल रागी बीज का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह किसानों द्वारा 4430 क्विंटल अरहर बीज, 2012 क्विंटल उड़द बीज, 468 क्विंटल मंूग बीज, 2.96 क्विंटल कुल्थी बीज का उठाव किया गया है। इसी तरह तिलहन फसलों के अंतर्गत 18 हजार 375 क्विंटल सोयाबीन, 1854 क्विंटल मूंगफली बीज, 33.94 क्विंटल तिल बीज, 85.20 क्विंटल रामतिल का बीज तथा 6613 क्विंटल सन व ढेंचा बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है।