दुर्ग से एक ही परिवार के 11 सहित, 17 संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग। जिला दुर्ग से आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 17 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें दुर्ग सदर बाजार वार्ड 32 से एक ही परिवार के 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 6 महिलाएं एवं पांच पुरुष शामिल हैं।

चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर, आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । जिसमें वार्ड 32 सदर बाजार दुर्ग से एक ही परिवार के 11 सदस्य शामिल हैं। कुल 17 मरीज में से 13 मरीज दुर्ग से है। शंकर नगर दुर्ग से 2 मरीजों में एक महिला एवं एक 20 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा कैंप 2 भिलाई से एक 21 वर्षीय युवक, श्याम नगर कैंप 2 पावर हाउस भिलाई से एक महिला, ग्राम बाग डूमर नंदिनी वार्ड 8 से एक महिला एवं देवबलोदा पाटन से एक महिला संक्रमित पाई गई है। सुबह 17 मरीजों में 10 महिलाएं व सात पुरुष हैं। सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 अस्पताल एवं जिला कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply