डा दीपक शर्मा को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड

रायपुर । सोमवार को 60th वार्षिक चावल अनुसंधान समूह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हैदराबाद में आयोजित वर्कशॉप में डा दीपक शर्मा , प्रोफेसर, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, आई जी के वीं , रायपुर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया I उन्होंने म्यूटेंट धान की 6 औषधीय धान की एक , हाइब्रिड धान की दो, एवं धान की अन्य लगभग 10 से ज्यादा किस्मों के विकास मै टीम वर्क के रूप में कार्य किया lडा शर्मा 35 वर्षों से धान मै महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने वर्तमान में धान की उच्च उपज क्षमता वाली विक्रम टी सी आर , और देश की पहली औषधिय धान की किस्में बी एआरसी के सहयोग से विकसित कर छत्तीसगढ़ के लिए उल्लेखनीय कार्य किया I उन्होंने धान की दो किस्मों जीरा फूल और नगरी दूबराज के जी आई प्रदान करने और किसानों की 600 किस्मों के रजिस्ट्रेशन मै अभूतपूर्व योगदान दिया l