प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 7 चिकित्सा अधिकारियों के संविदा नियुक्ति आदेश जारी

*स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश*

*ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों को मिले नए चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक*

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में 07 संविदा चिकित्सा अधिकारियों एवं 07 संविदा विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इससे त्वरित और बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी तथा चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।

इन चिकित्सकों को संबंधित जिलों के ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवीन संविदा नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ नवदीप सिंह, जिला अस्पताल बस्तर, डॉ आयुषी जैन, जिला अस्पताल जशपुर, डॉ. पल्लवी पैकरा, जिला अस्पताल कोरिया, डॉ विजेन्द्र पाटले, जिला अस्पताल मुंगेली, डॉ दिशा ठाकुर, जिला अस्पताल रायगढ, डॉ. रूपेश पटेल, जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ व डॉ पूर्वी अग्रवाल की शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ियारी जिला अस्पताल रायपुर में पदस्थापना की गई है।