0 जगह-जगह हुआ सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, भंडारे का आयोजन भी हुआ
भाटापारा। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर पूरे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए इस दौरान जगह-जगह सुंदरकांड वह हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ और प्राय सभी जगहों पर भंडारे का आयोजन भी भक्तों के द्वारा किया गया। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में घंटियां बजती रही । चूंकि हनुमान जयंती शनिवार को पड़ी और शनिवार के दिन को वैसे भी हनुमान जी का दिन माना जाता है इसलिए आयोजनों में और ज्यादा भक्तों में उत्साह देखा गया। नगर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी पटपर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर , दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर धर्मशाला नेहरू वार्ड स्थित बड़े हनुमान मंदिर स्टेशन रोड स्थित कुली हनुमान मंदिर महारानी चौक स्थित हनुमान मंदिर बस स्टैंड में स्थित हनुमान मंदिर सहित करीब 2 दर्जन से अधिक हनुमान मंदिरों में पूजा पाठ सहित विभिन्न आयोजन किए गए इसके अतिरिक्त लोगों ने अपने निवास पर भी हनुमान जयंती उत्सव मनाया। महावीर धर्मशाला स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भंडारे का आनंद लिए यहां पर पूरा कार्यक्रम पंडित प्रकाश शर्मा और विजय राठौड़ के मार्गदर्शन में सभी लोगों ने किया। सिद्धेश्वर कुली हनुमान मंदिर स्टेशन रोड में हनुमान जयंती के दिन पूरे 24 घंटे का अखंड पाठ का आयोजन रहता है फिर दूसरे दिन हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है। इधर श्री पंचमुखी हनुमान मंगलवार सुंदरकांड पाठ समिति भाटापारा के द्वारा 131 जोड़ों के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगल भवन मंडी रोड में किया गया।
बॉक्स
हनुमान जयंती के पावन पर्व के अवसर पर धर्म नगरी भाटापारा में श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के तत्वधान में भगवान हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रातः 8:00 बजे स्टेशन रोड़ सिद्धेश्वर कुली हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर रामसप्ताह चौक, गोविंद चौक, सदर बाजार ,सती मंदिर बस स्टैंड चौक से निकली जहा जगह जगह राम दरबार की लोगों ने घर से निकल कर आरती की, तथा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा के मंडी प्रांगण पहुंचने पश्चात प्रांगण में स्थित मंदिर में भगवान महादेव और हनुमान जी की आरती की गई। तत्पश्चात अग्रोहा राइस मील में सुंदरकांड का पाठ कर नगर वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश उपाध्याय ,गोपाल अग्रवाल, पुरुषोत्तम श्रीवास, राजेश अग्रवाल, पंकज साहू, राकेश उपाध्याय, कैलाश बंसल, भोला दाऊ, मोहन केसरवानी, रोशन मिश्रा, नरेश चौबे, शुभम गुप्ता, पितांबर साहू, बबलू श्रीवास, विजय सोनी, शेखर शर्मा, मोंटू चौरसिया, रजत केसरवानी, राकेश यदु, महेश गुप्ता, दीपक भगवानी, रवि वर्मा, भवानी ठाकुर, पवन निर्मलकर, सौरब शर्मा,सौरभ गुप्ता, आदित्य तिवारी, पलाश शर्मा, मयंक उपाध्याय, विजय शर्मा, हर गोपाल शर्मा, गिरधर व्यास, सोमेश वर्मा, अरुण मुंधड़ा निराला गुप्ता, अंकित अग्रवाल बंटी,विजय यादव शिवम गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अग्रोहा ट्रेडर्स में श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के द्वारा इस वर्ष रजत जयंती के रूप में मनाया गया।