रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी की अग्रणी समाज सेवी संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक सज़्ज़ाद खान के निर्देशानुसार 74वाँ स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्ण मनाया गया। जिसमें शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही संस्था के संस्थापक, मो. सज़्ज़ाद खान ने दिव्यांग एवं गरीब, मेघावी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु मास्क, सेनेटाइजर, हैंडग्लब्स एवं पाठ्यसामग्री वितरण किया। ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान गाया गया।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान, विश्वनाथ अग्रवाल, अनिल शुक्ला, सैय्यद जाकिर हुसैन, डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा, मजीद खान, बलराम कश्यप, जुबैर खान, महमूद, अरहम खान, नौशाद आलम, अबू बकर निज़ामी, अवधेश जी, दिव्यांश शर्मा, रिंकी शुक्ला, नंदा रामटेके, अनिला शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।