पूर्व क्रिकेटर व मंत्री चेतन चौहान का निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली। कोरोना से पूर्व क्रिकेटर व उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया. बीते 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. बीच में दो बार चौहान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव आई थी. चेतन चौहान दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
उत्तरप्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन शाम साढ़े चार बजे हुआ। गुरुग्राम के मेदांता अस्पातल में उनका इलाज चल रहा था. भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं।

Leave a Reply