0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। एम.सी.बी. भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपादेवी पावले के द्वारा मनेंद्रगढ़ के लोक कलाकार गायक अखिलेश मिश्रा और राजा रौतिया के देवी जस लाल गीत एलबम कइसे करूं मैं विदाई देवी मईया जस गीत एलबम को लांच किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।