भाटापारा। दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा रवाना होने के पूर्व रायपुर विमानतल में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम अनुसार दंतेवाड़ा पहुंचकर सबसे पहले अमित शाह ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इस दौरान वह धोती-कुर्ता पहने नजर आए। मां का आशीर्वाद लेने के बाद अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां उन्हें माला और गौर मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया। यहां पर उन्होंने बस्तर के पारंपरिक खान पान का स्वाद भी आनंद लिया । शाम को रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक लेंने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उक्त विषय पर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने बताया कि समृद्ध संस्कृति, परंपरा एवं विरासत से परिपूर्ण, बस्तर की पावन धरा, माई दंतेश्वरी की पुण्य भूमि में आयोजित “बस्तर पंडुम महोत्सव” में शामिल होने देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है।
उनके आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार एवं राज्य में जनकल्याणकारी नीतियों को बल मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, राजेश मुणत, सुनील सोनी,सहित पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शिवरतन शर्मा ने पुष्प देकर किया अभिनंदन
