प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल तीस मार्च को एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। तैंतीस हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल तीस मार्च को एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे बिलासपुर जिले के मोहभट्टा में तैंतीस हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बिजली, तेल तथा गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत पांच सौ साठ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत नौ हजार सात सौ नब्बे करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा वे राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की पन्द्रह हजार आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना के कार्य की भी शुरुआत करेंगे।
अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसमें दो सौ किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और आठ सौ किलोमीटर से अधिक मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन पाइपलाइन और एक हजार दो सौ पचासी करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं। प्रधानमंत्री पांच सौ चालीस किलोमीटर लंबी विशाखपट्टनम-रायपुर पाइपलाइन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत दो हजार दो सौ दस करोड़ रुपये से अधिक है।
छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एक सौ आठ किलोमीटर की लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक सौ ग्यारह किलोमीटर लंबी तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ सौ तीस के झलमला से शेरपार खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-तिरालीस के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को टू-लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-एक सौ तीस-डी. के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को टू लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए श्री मोदी उनतीस जिलों में एक सौ तीस पीएमश्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरूआत करेंगे। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत एक सौ तीस स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। ये स्कूल स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। वहीं, रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत तीन लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा और इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी सौंपेंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह मेमू ट्रेन अत्याधुनिक थ्री फेज मेमू रेक से सुसज्जित है। यह ट्रेन अभनपुर और रायपुर के बीच सुबह और शाम चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज केन्द्री, सीबीडी और मंदिर हसौद में दिया गया है।