राहगीरों पर बिजली गिरी, 4 की मौत

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गयी। मौसम में अचानक आया बदलाव इन लोगों पर बिजली बनकर टूटी, जिसकी वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में एक बच्चा, दो महिला समेत 4 लोग शामिल है। घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र के हरदी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक सभी एक ही गांव के रहने का अनुमान जताया जा रहा हैं और किसी काम से बाहर जा रहे थे। सभी पैदल ही चल रहे थे कि अचानक से मौसम खराब हो गया, जिसके बाद तेज बिजली चमकने लगी और बारिश शुरू हो गयी। इसी बीच आकाशीय बिजली राहगीरों पर आ गिरी, जिसमें 1 बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

Leave a Reply