मनेंद्रगढ़। प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा होली उत्सव का आयोजन नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी के निज निवास स्थान में आहूत की गई। सायं काल 5:00 बजे से सभी पत्रकार एकत्रित होकर विद्या की देवी माता सरस्वती जी की पूजन अर्चन रंग गुलाल लगाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को अबीर का टीका लगाते हुए कहा सबसे पहले मैं आप सभी लोगों को होली के रंग पंचमी के अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथियों पत्रकारों की शक्ति उनकी एकता में है सभी पत्रकार आज से निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए संघ हित में ,पत्रकारों के हित में, क्षेत्र वासियों के हित में अपनी- अपनी लेखनी चलानी होगी । साथ ही संघ के सभी पत्रकार अपने आप को अध्यक्ष समझते हुए संघ हित में कार्य करते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारिता के कार्य का निर्वहन करना होगा। होली मिलन के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचरित द्विवेदी सहित उपस्थित सभी पत्रकारों अपने उद्बोधन में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री चतुर्वेदी को बधाई देते हुए एक दूसरे को अबीर ,गुलाल लगाकर, गले मिलकर शुभकामनाएं दी। अंत में आए हुए सभी पत्रकारों का वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अरोड़ा ने आभार प्रदर्शन किया। पत्रकार मिलन पर उपस्थित संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी ,रामचरित द्विवेदी ,विनीत जायसवाल, विनय पांडे, नरेंद्र अरोड़ा, सुधु लाल वर्मा, रविकांत सिंह राजपूत, सुरेंद्र गुप्ता रविंद्र सोनी ,लक्ष्मीकांत जायसवाल, सुरेंद्र मिनोचा, राम लखन मिश्रा, कृष्णा वस्त्रकार ,राजेश सिन्हा ,मनप्रीत साहनी, भूषण अग्रवाल, संदीप साहू सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने रंग पंचमी पर टीका लगाकर एक दूसरे को बधाइयां दी
