बीजापुर। बीजापुर जिले में आज सत्रह नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों पर कुल चौबीस लाख रूपए का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों में नक्सली कमांडर दिनेश मोडियाम और उसकी पत्नी ज्योति ताती भी शामिल हैं। इस पर गंगालूर क्षेत्र में कई हत्याओं सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पित नक्सली एड़समेटा के स्थानीय नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। इन नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।