कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 117 मौत, 4255 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों की कुल संख्या 117 पहुंच गई, जिनमें से केवल रायपुर जिले में 57 मौत हो चुकी है। वहीं पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों का आकड़ा भी 14030 पहुंच गया है, जिनमें से अब तक 9658 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 4255 है, जिनका उपचार जारी है।*
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सुबह से देर रात तक प्रदेश में 478 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, वहीं 08 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें से 07 संक्रमित मरीजों की मौत रायपुर जिले में हुई है। इस तरह प्रदेश में मौतों का आकड़ा जहां 117 पहुंच गया है, वहीं सर्वाधिक 57 मौतें रायपुर जिले में हुई है।
हालांकि विभाग के अनुसार अब तक हुई मौतों में ज्यादातर मौतें उन लोगों की हुई है जो कोरोना वायरस के अलावा अन्य दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीडि़त थे। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 14030 संक्रमित पाये गये है, जिनमें से 9658 मरीज स्वस्थ हो चुके है, वहीं वर्तमान में 4255 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।*

Leave a Reply