पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत देमार में हुए उप सरपंच के चुनाव में भूषण कोसरे ने जीत हसिल की है। उन्होंने 9 मतों से जीत हासिल की है। भूषण कोसरे को 14 व नागेश्वरी वर्मा को 5 मत प्राप्त हुए। एक वोट अवैध हुआ। इस प्रकार भूषण कोसरे को उपसरपंच चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र पीठसीन् अधिकारी द्वारा दिया गया। उपसरपंच के चुनाव में ग्राम पंचायत के सभी पंच व सरपंच ने भाग लिया। एक पंच अनुपस्थिति था। सरपंच मोहित विश्वकर्मा व सभी पंचों ने नवनिर्वाचित उपसरपंच भूषण कोसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर सरपंच मोहित विश्वकर्मा ने कहा कि उपसरपंच और सभी पंच मिलकर गांव के विकास को प्राथमिकता देंगे। साथ ही ग्रामीणों का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। चुनाव में पंच रामेश्वरी पाटिल, पार्वती यादव, सारणी कौशिक, अनिता कौशिक, तमेश्वरी ठाकुर, वीणा ठाकुर, मीना पेंडरिया, कुमारी साहू सहित अन्य सभी पंचों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पप्पू रात्रे, दिलेश्वर पाटिल, दुर्गेश पाटिल, भुनेश्वर बांधे, बीरेन्द्र बन्छोर, कुलदीप ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, रामसिह ठाकुर, हरी साहू, नेमसिंह पेंडरिया, ओमकार बघेल, रेखराम साहू के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत देमार में भूषण कोसरे बने उप सरपंच; सरपंच मोहित विश्वकर्मा सहित पंचों और ग्रामवासियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
