श्री अरबिंदो सोसाइटी ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन; परियोजना-आधारित शिक्षा के प्रभावी कार्यान्वयन पर दिया गया प्रशिक्षण 

रायपुर। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, श्री अरबिंदो सोसाइटी ने समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ और ECGC लिमिटेड के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (CTE), रायपुर में किया।

इस कार्यक्रम में रायपुर जिले के 10 चयनित विद्यालयों से 59 शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी कक्षाओं में परियोजना-आधारित शिक्षा (Project-Based Learning – PBL) को सफलतापूर्वक लागू किया। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो मूल्य-आधारित शिक्षा, जीवन कौशल, 21 वीं सदी की दक्षताओं और समग्र विकास को प्रोत्साहित करती है।

परियोजना-आधारित शिक्षा के इन विद्यालयों में प्रभावी परिणामों को देखते हुए, समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ ने अब इस कार्यक्रम को 10 जिलों में विस्तार करने की पहल की है। इस विस्तार के तहत, इन जिलों के सहायक कार्यक्रम समन्वयकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में परियोजना-आधारित शिक्षा के प्रभावी कार्यान्वयन पर प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए श्री के. कुमार, अतिरिक्त मिशन निदेशक, समग्र शिक्षा, रायपुर, छत्तीसगढ़, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही, श्री एम. सुदीश, सहायक निदेशक, समग्र शिक्षा, रायपुर, श्री आलोक शर्मा और श्री दिक्षेश्वर वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, श्री कौशिक मित्रा, शाखा प्रबंधक, ECGC लिमिटेड, भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधनों के माध्यम से नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया और समग्र एवं नवाचारपूर्ण शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. सिम्मी महाजन, CHRO एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी (रूपांतरण), श्री अरबिंदो सोसाइटी, ने परियोजना-आधारित शिक्षा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने इस नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण को एक ऐसा परिवर्तनकारी माध्यम बताया, जो न केवल ज्ञान प्रदान करता है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव बन रहा है।
श्री अरबिंदो सोसाइटी की शिक्षा सुधार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता इस पहल के माध्यम से स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होती है। सशक्त साझेदारियों और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से, सोसाइटी यह सुनिश्चित कर रही है कि छत्तीसगढ़ और उससे आगे भी शिक्षा निरंतर विकसित हो- जिससे शिक्षक और छात्र दोनों सशक्त बन सकें।

इस कार्यक्रम में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर से श्री शेष शुभ वैष्णव (व्याख्याता), श्रीमती मंजूषा तिवारी (व्याख्याता), श्रीमती धारा बेन (व्याख्याता), श्री संतोष कुमार वर्मा (प्र.पा.पू.मा.शा.), श्रीमती योगेश्वरी महाडिक (शिक्षक), श्रीमती श्वेता सिंह (प्र.पा.प्रा.शा.) उपस्थित रहे।